Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज उसकी तारीफ को मन कर आया, तो सोचा उस पर किताब लि

आज उसकी तारीफ को मन कर आया,
तो सोचा उस पर किताब लिखूं।
जिसमें मेरी ख्वाहिशें जन्म लेती हैं,
उसे वो खूबसूरत सा ख़्वाब लिखूं।
पर सोचता हूं क्या उसे पसंद आएगा,
मेरा उसके लिए लफ़्ज़ों से खेलना,
गर वो समझे मेरे जज़्बातों को तो,
अपने बहीखाते पे उसका हिसाब लिखूं।
मेरी ज़िन्दगी को रोशन करती हुई,
उन आखों को इन पलकों का महताब लिखूं।
जिनको चूमकर कभी मदहोशी ना उतरे,
उसके लबों को कतरा-ए-शराब लिखूं।
मैं बनूं शायर उसके लिए वो बने मेरी शायरी,
उस नज़र-ए-तहजीब पे मैं ग़ज़ल एक नायाब लिखूं।
इतना कुछ तो अभी बस आया है मेरे दिल में,
इजाज़त हो आपकी तो बताओ जनाब, लिखूं?

✍ Er Abhishek #tum #taarif #ishq 

#Stars&Me  Pratibha Tiwari(smile)🙂 Huma Khan Satyaprem Upadhyay vishal bhoria deepika singh
आज उसकी तारीफ को मन कर आया,
तो सोचा उस पर किताब लिखूं।
जिसमें मेरी ख्वाहिशें जन्म लेती हैं,
उसे वो खूबसूरत सा ख़्वाब लिखूं।
पर सोचता हूं क्या उसे पसंद आएगा,
मेरा उसके लिए लफ़्ज़ों से खेलना,
गर वो समझे मेरे जज़्बातों को तो,
अपने बहीखाते पे उसका हिसाब लिखूं।
मेरी ज़िन्दगी को रोशन करती हुई,
उन आखों को इन पलकों का महताब लिखूं।
जिनको चूमकर कभी मदहोशी ना उतरे,
उसके लबों को कतरा-ए-शराब लिखूं।
मैं बनूं शायर उसके लिए वो बने मेरी शायरी,
उस नज़र-ए-तहजीब पे मैं ग़ज़ल एक नायाब लिखूं।
इतना कुछ तो अभी बस आया है मेरे दिल में,
इजाज़त हो आपकी तो बताओ जनाब, लिखूं?

✍ Er Abhishek #tum #taarif #ishq 

#Stars&Me  Pratibha Tiwari(smile)🙂 Huma Khan Satyaprem Upadhyay vishal bhoria deepika singh
erabhisheksharma4099

Er Abhishek

New Creator