Nojoto: Largest Storytelling Platform

आशुफता और गम ना दे सहम रहा हूँ मैं रफता रफता पलक

आशुफता

और गम ना दे सहम रहा हूँ मैं रफता रफता 
पलके धो रहा हूँ अपने अश्को से आशुफता 

और रुस्वाई ना दे तनहा हूँ मैं हस्ता हस्ता 
लकीरो को रोज मीटा सो जाता हूँ आशुफता 

ख्वाबों में हाथों से पलों का रेत रिस्ता रिस्ता 
धडकनो का शोर कम हो उठ जाता हूँ आशुफता 

दैर ओं हरम पहूँच जाता हूँ कभी घिस्ता घिस्ता 
मुलाकात हो ही नही पाती रूह से मेरी आशुफता 
@तनहा शायर हूँ 
 आशुफता

और गम ना दे सहम रहा हूँ मैं रफता रफता 
पलके धो रहा हूँ अपने अश्को से आशुफता 

और रुस्वाई ना दे तनहा हूँ मैं हस्ता हस्ता 
लकीरो को रोज मीटा सो जाता हूँ आशुफता
आशुफता

और गम ना दे सहम रहा हूँ मैं रफता रफता 
पलके धो रहा हूँ अपने अश्को से आशुफता 

और रुस्वाई ना दे तनहा हूँ मैं हस्ता हस्ता 
लकीरो को रोज मीटा सो जाता हूँ आशुफता 

ख्वाबों में हाथों से पलों का रेत रिस्ता रिस्ता 
धडकनो का शोर कम हो उठ जाता हूँ आशुफता 

दैर ओं हरम पहूँच जाता हूँ कभी घिस्ता घिस्ता 
मुलाकात हो ही नही पाती रूह से मेरी आशुफता 
@तनहा शायर हूँ 
 आशुफता

और गम ना दे सहम रहा हूँ मैं रफता रफता 
पलके धो रहा हूँ अपने अश्को से आशुफता 

और रुस्वाई ना दे तनहा हूँ मैं हस्ता हस्ता 
लकीरो को रोज मीटा सो जाता हूँ आशुफता