Nojoto: Largest Storytelling Platform

अरे आज संडे है, वाह आज तो फंडे है, लेकिन ये मार्च

अरे आज संडे है,
वाह आज तो फंडे है,
लेकिन ये मार्च की क्लोजिंग,और ये सेल्स का काम,
साला क्या करें,कैसे करें आराम,
मन भी तो कहीं फोकस नही कर पाता,
टीम की कॉनकॉल और आईएमओ पर कॉल आ जाता,
कोई नही लिखने लगा हूं,
इससे हूं आज कुछ लिखकर अच्छा,
थोड़ा सा अपना मन बहलाता,
जंग जो लड़ता हूं रोज,
उसको कहीं किसी रूप में हूं लिख पाता,
 मार्च की क्लोजिंग और सेल्स का काम। कैसे करें आराम।
बैंकर की व्यथा वक्त करने की एक छोटी सी कोशिश,
अरे आज संडे है,
वाह आज तो फंडे है,
लेकिन ये मार्च की क्लोजिंग,और ये सेल्स का काम,
साला क्या करें,कैसे करें आराम,
मन भी तो कहीं फोकस नही कर पाता,
टीम की कॉनकॉल और आईएमओ पर कॉल आ जाता,
कोई नही लिखने लगा हूं,
इससे हूं आज कुछ लिखकर अच्छा,
थोड़ा सा अपना मन बहलाता,
जंग जो लड़ता हूं रोज,
उसको कहीं किसी रूप में हूं लिख पाता,
 मार्च की क्लोजिंग और सेल्स का काम। कैसे करें आराम।
बैंकर की व्यथा वक्त करने की एक छोटी सी कोशिश,