Nojoto: Largest Storytelling Platform

यह इश्क़ का फ़ितूर बेहद प्यारा लगता है आज कुछ भी हो

यह इश्क़ का फ़ितूर बेहद प्यारा लगता है

आज कुछ भी हो , कल सिर्फ हमारा लगता हैं

मैं तेरा चाँद , तू आसमां में चमकता हुआ सितारा लगता है

भूल जाता हूँ दुनिया को , तेरी मीठी मीठी बातों में

मेरी ज़िन्दगी की कश्ती का , तू ही आखिरी किनारा लगता हैं

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟

©Sethi Ji 🌹 इश्क़ का पहला गुलाब 🌹

गुलाब भी खिलता है
          धूप और काँटो में

ज़रा आइए हिम्मत करके
          प्यार के मैदानों में ।।
यह इश्क़ का फ़ितूर बेहद प्यारा लगता है

आज कुछ भी हो , कल सिर्फ हमारा लगता हैं

मैं तेरा चाँद , तू आसमां में चमकता हुआ सितारा लगता है

भूल जाता हूँ दुनिया को , तेरी मीठी मीठी बातों में

मेरी ज़िन्दगी की कश्ती का , तू ही आखिरी किनारा लगता हैं

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟

©Sethi Ji 🌹 इश्क़ का पहला गुलाब 🌹

गुलाब भी खिलता है
          धूप और काँटो में

ज़रा आइए हिम्मत करके
          प्यार के मैदानों में ।।
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator