उम्रभर तो किया हमने बहुत काम पैसो के लिये पर इतना भी न हम कमा सके की किसी कि गरीबी खरीद सकें है बहुत अमीर घराने हमारे मुल्क मे अली पर नही है उनकी इतनी हैसियत की किसी गरीबी खरीद सके क्या करेंगे इतनी मालो दौलत का जब मरने के बाद भी न ले जा सके इतनी दौलत के बाद भी लोग सिर्फ इक कफन ही पहन सके मौत जिन्दगी से इतनी महँगी होगी ये पता नही जिन्दगी को ना ही चाँदी ना ही सोने से खरीद सके पर इतना भी न हम कमा सके की किसी कि गरीबी खरीद सके अपनी दौलत का सही इस्तेमाल करे बहुत न सही पर जरूर गरीबो की मदद करे... Please Help Poor's