Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी तोड़ कर पुरुषों का दम्भ नारी को लुभा

पल्लव की डायरी
तोड़ कर पुरुषों का दम्भ
नारी को लुभाने लगे है
चंद खैरात बाँटकर
बिछात सियासी बिछाने लगे है
ना रोजगार,ना व्यापार
जनता के सितारे गर्दिश में जाने लगे है
नही चुनना मुझे ऐसी सरकारे
जो गरीबो की दाल रोटी पर भी
जी एस टी खा रहे है
इनकी नियत में हमे खोट नजर आ रहे है
कागजी योजनाओं के अलावा कुछ भी नही है
इन सबके मनसूबे हमे अच्छे नजर नही आ रहे है
                                                        प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #HBDKirronKher जो गरीबो की दाल रोटी पर भी जी एस टी खा रहे है
#nojotohindi

#HBDKirronKher जो गरीबो की दाल रोटी पर भी जी एस टी खा रहे है #nojotohindi #कविता

198 Views