हम पंच तत्व शरीर धारी मनुष्य जाति हैं और प्रथ्वी पर निवास करने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है। इसलिए अंतरिक्ष आकाश या अन्य ग्रहों की खोज में अपनी पतित-पावनी धरती माता को कष्ट न दो यारो! प्रकृति को जानना-समझना और खोजना है तो पहले प्रकृति से खिलवाड़ करना बंद कीजिए और प्रकृति से निश्छल प्रेम करना सीखिए! तब ही आपको इस जीव जगत को समझने में मदद मिलेगी! आज इस प्रथ्वी दिवस पर *संजू* हम सब यह प्रण लें और सबके जीवित रहने में उनकी सहायता करें!!🙏🔱🕉️🇮🇳 #HappyEarthDay