Nojoto: Largest Storytelling Platform

भोलेनाथ की कृपा मतलब की दुनियां है मतलब का मेला

भोलेनाथ की कृपा 


मतलब की दुनियां है मतलब का मेला हैं,🤹
क्यूं सोच सोच के दुनियां की 
तूने बढ़ाया मन का झमेला है।

मत सोच की तेरा कल क्या होगा ?????
तेरे साथ तेरे शंभू है 🔱
 बीते कल से कई गुणा बेहतर 
और सुनहरा तेरा आने वाला कल होगा।।✨  

तू हिम्मत तो , एक ओर कोशिश तो कर,
आगे बढ़ तो सही नई शुरुवात कर तो सही।

रख विश्वाश शंभो पर इस बार होगा सब कुछ सही
तू शिव सुमिरन कर वो है साथ तेरे तू राह में अकेला तो नही।।

©_Ananta_khatri_
  #delicate #bholenathsabkesath🕉️🙏 #Bholenathkikripa #Shmbhu 🔱📿🙏🏻✨

#delicate bholenathsabkesath🕉️🙏 #Bholenathkikripa #Shmbhu 🔱📿🙏🏻✨ #Life

2,664 Views