Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्ही मेरे यार जो खुद को बेटा कहलाने पर ना गुस्स

तुम्ही मेरे यार

जो खुद को बेटा कहलाने पर ना गुस्साए वो मेरे यार
जो मैं किसी लड़की का नाम चिल्लाऊं तो दौड़ा चले आए वो मेरे यार
जो प्रिंसिपल के चैंबर में साथ डांट खाए वो मेरे यार
जो एग्जाम में नंबर खुद के कम आने पर गरियाए वो मेरे यार
जो स्कूल के टीचर को मारने की प्लैनिंग बनाए वो मेरे यार
बर्थडे में जो कंजूस साला मुर्गा खिलाए वो मेरे यार
जो स्कूल के दिनों में  टिफिन लूट खाए , वो मेरे यार
जो सपनों को असलियत बता कर बुड़बक बनाए , वो मेरे यार
जब अकेले कहीं मुसीबत में पड़ो , तब जो साथ आए , वो मेरे यार
दुखी जब भी देखे तो जबरदस्ती जो कारण उगलवा ले , वो मेरे यार
कितनी यादों के लम्हे लिखूं , पन्ने भर जाएं मगर यादें नहीं
तुम सब मेरे दिल के साए में हो फासला तो है ये दीवार
क्या कहूं तुम्हीं मोहब्ब्त,तुम्हीं इश्क़,तुम्हीं शिकायत हो मेरे यार दोस्तों साले तेरे दिन मुबारक बे , बहुत याद आते हो 😘😘😘
तुम्ही मेरे यार

जो खुद को बेटा कहलाने पर ना गुस्साए वो मेरे यार
जो मैं किसी लड़की का नाम चिल्लाऊं तो दौड़ा चले आए वो मेरे यार
जो प्रिंसिपल के चैंबर में साथ डांट खाए वो मेरे यार
जो एग्जाम में नंबर खुद के कम आने पर गरियाए वो मेरे यार
जो स्कूल के टीचर को मारने की प्लैनिंग बनाए वो मेरे यार
बर्थडे में जो कंजूस साला मुर्गा खिलाए वो मेरे यार
जो स्कूल के दिनों में  टिफिन लूट खाए , वो मेरे यार
जो सपनों को असलियत बता कर बुड़बक बनाए , वो मेरे यार
जब अकेले कहीं मुसीबत में पड़ो , तब जो साथ आए , वो मेरे यार
दुखी जब भी देखे तो जबरदस्ती जो कारण उगलवा ले , वो मेरे यार
कितनी यादों के लम्हे लिखूं , पन्ने भर जाएं मगर यादें नहीं
तुम सब मेरे दिल के साए में हो फासला तो है ये दीवार
क्या कहूं तुम्हीं मोहब्ब्त,तुम्हीं इश्क़,तुम्हीं शिकायत हो मेरे यार दोस्तों साले तेरे दिन मुबारक बे , बहुत याद आते हो 😘😘😘
shivamveer3125

Shivam Veer

New Creator