#woshaam # Nojoto #SAD#जज्बात#बदनाम#हैं#या#जज्बे#बदलते हैं,
इंसान बदलता हैं या हालात बदलते हैं,
वक्त बदलता हैं या किस्मत बदलती हैं,
मंजिल बदलती हैं या रास्ते अपना रुख बदल लेते हैं,
ये सब सोचते क्यों रहना हैं,
हम सोचते रह जाते हैं और कोई और अपना कल बदल लेता हैं।