White आपको मेरा नमस्कार आज भी मैं आपके लिए उपयोगी बात बता रहा हूं हर परिवार में सब लोग एक जैसे नहीं होते कई लोगों की ऐसी प्रवृत्ति है होती है कि वह बिना कुछ मतलब के बेमतलब की ईर्ष्या और बुराई आपके प्रति रखते हैं परिवार के उन सदस्यों के साथ आप उनके आधार पर ही उनके साथ व्यवहार करें और उनसे सतर्क रहें क्योंकि वह अपने हैं उनके दोस नजर कम आते हैं अक्सर ज्यादातर लोगों की ऐसी प्रवृत्ति होती है जिनका हाथ पकड़ कर चलना सीखा या किसी भी कार्य में आपने किसी की ऐसी मदद की जो वह शिखर पर पहुंच गया उसके बावजूद भी वह आपके रास्ते में हमेशा रोडा बनता रहेगा जिस तरह से हम अपने बच्चों को उंगली पड़कर चलना सीखाते हैं बड़ा करते हैं और वही बच्चे माता-पिता से हमेशा यही शिकायत करते रहते हैं की आपने हमें दिया क्या है या आपने हमारे लिए किया क्या है ©Rajinder singh bhati #Sad_Status आपके लिए उपयोगी बात