Nojoto: Largest Storytelling Platform

करते रहे वो इनकार होंठों से मगर, उनकी आंखें उनको

 करते रहे वो इनकार होंठों से मगर,
उनकी आंखें उनको दगा दे गई,
है कितनी मोहब्बत हमसे उनको,
नज़रें ख़ामोश होकर भी सबकुछ बयां कर गई,
और ये दिल चाहता है उनको कितना 
वो चाहे तो दिल में उतर कर देख लें,
हमारा हाल-ए-दिल जनना भी उन्हें,
हमसे इश्क करने की एक वज़ह दे गई।।

©रोहित
  #rj_rohit #Shayar #Dil__ki__Aawaz