Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा इक झूठ यूं पड़ा मेरे दिलों जहान पे जैसे तमाम

तेरा इक झूठ यूं पड़ा
मेरे दिलों जहान पे 
जैसे तमाम बर्क़ गिरे एक साथ
मेरे ऊपर आसमान से
थी कोशिश मेरी इक तुझे पाने की
क्यों ख्वाहिश की तूने मुझे आजमाने की!
कहती है चलो मालूम हुआ
है कितना कमजोर दिल ये तेरा
पर कैसे यकीन दिलाऊं तुझे
बस सामने तेरे ,मुश्किल में मेरा
अब रोता नही मैं तेरे लिए
कोई चीज नहीं तू जो ज़िद्द मैं करूं
बस लौट न आना फिर से कभी
चाहे मैं जीयूं चाहे मैं मरूं!

©ADiL KHaN (शहज़ादा)
  #GarajteBaadal तुम्हारी याद में मेरी आखिरी कविता। अब जो लिखूंगा , खुद के लिए लिखूंगा। #Trending #Love #FakeLove #waiting #nomercy  
#virul 
#nojohindi 
#Nojoto 
#nojotopoem

#GarajteBaadal तुम्हारी याद में मेरी आखिरी कविता। अब जो लिखूंगा , खुद के लिए लिखूंगा। #Trending #Love #FakeLove #waiting #nomercy #virul #nojohindi Nojoto #nojotopoem

587 Views