Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमसे मिलने की जुनून में आज सब कुछ छोड़ बैठा हूं क

तुमसे मिलने की जुनून में
आज सब कुछ छोड़ बैठा हूं
किसे से किया वादा भी 
जाने कैसे भूल बैठा हूं

तुम इश्क नही एक आदत हो रहे हो
जो छाए रहे आसमान पर
वो बादल हो रहे हो
तुम्हारे सुरूर में कुछ और सूझता नहीं
जाने क्यों दिल को कोई और जचता नही

तुम्हारे एक इशारे की राह में बैठा रहता हूं
कहना बहुत कुछ चाहता हूं
पर बेजुबान हो रहा हूं
तुम सामने आते हो तो बहुत कुछ सोचता हूं कहने को
पर तुमको देख जाने कैसे सुध बुध खो देता हूं

©Explorer
  #Shajar #जाने #कैसे #इश्क #इश्क_और_तुम #तुम #भूल #आदत #प्यार