Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बड़ी मुश्किल से मिला है हमें अधिकार मतदान क

White  बड़ी मुश्किल से मिला है हमें अधिकार मतदान का
हमारे मुल्क की भलाई के लिए, चुनाव करो एक अच्छे इंसान का।
ना धर्म देखो ना जाती, बन जाओ तुम निस्वर्थी
गांधीवादी जिसमे झलके, तुम्हारा ऐसा हो प्रत्याशी।
ये देश नहीं बिकने देना हर ज़ुल्मों का बदला लेना,
ताक़त अपनी दिखलादो तुम, बस इतना था मुझको कहना।
जो मौका तुम सब ने पाया है ये पाँच साल में आया है,
सोचो समझो गहराई से के किसने वादे करके तोड़े
और किसने वादों को निभाया है।
गुज़रे सालों में झाँको अब क्या खोया और क्या पाया है,
जो सोचो तो मुद्दे हैं कई कुछ तो हमने दर्शाया है
उन पुलवामा के जवानो को दिल्ली जाते किसानो को,
हाथरस की बेटी को सड़क पर जली उस देवी को
ना हम भूलें हैं ना तुम भूलो अब वक़्त है
सब अपनी-अपनी आँखें खोलो।
बड़ी मुश्किल से मिला है हमें अधिकार मतदान का
हमारे मुल्क की भलाई के लिए, चुनाव करो एक अच्छे इंसान का।

©Chandni Khatoon मतदान के अधिकार का आप सब सही उपयोग करें आपका एक वोट हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिसे समझना चहिए वर्ना बिना सोचे समझे वोट देते रहेंगे तो हमारा आने वाला भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।
#love_shayari  motivational thoughts on life motivational shayari motivational thoughts images
#writer #Chandni #Love #Life #Nojoto #Election #Motivation
White  बड़ी मुश्किल से मिला है हमें अधिकार मतदान का
हमारे मुल्क की भलाई के लिए, चुनाव करो एक अच्छे इंसान का।
ना धर्म देखो ना जाती, बन जाओ तुम निस्वर्थी
गांधीवादी जिसमे झलके, तुम्हारा ऐसा हो प्रत्याशी।
ये देश नहीं बिकने देना हर ज़ुल्मों का बदला लेना,
ताक़त अपनी दिखलादो तुम, बस इतना था मुझको कहना।
जो मौका तुम सब ने पाया है ये पाँच साल में आया है,
सोचो समझो गहराई से के किसने वादे करके तोड़े
और किसने वादों को निभाया है।
गुज़रे सालों में झाँको अब क्या खोया और क्या पाया है,
जो सोचो तो मुद्दे हैं कई कुछ तो हमने दर्शाया है
उन पुलवामा के जवानो को दिल्ली जाते किसानो को,
हाथरस की बेटी को सड़क पर जली उस देवी को
ना हम भूलें हैं ना तुम भूलो अब वक़्त है
सब अपनी-अपनी आँखें खोलो।
बड़ी मुश्किल से मिला है हमें अधिकार मतदान का
हमारे मुल्क की भलाई के लिए, चुनाव करो एक अच्छे इंसान का।

©Chandni Khatoon मतदान के अधिकार का आप सब सही उपयोग करें आपका एक वोट हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिसे समझना चहिए वर्ना बिना सोचे समझे वोट देते रहेंगे तो हमारा आने वाला भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।
#love_shayari  motivational thoughts on life motivational shayari motivational thoughts images
#writer #Chandni #Love #Life #Nojoto #Election #Motivation