22Dec को मेरी बाईक कोई चुरा कर ले गया कमिना 😔 29Dec को कॉल आया की आपकी बाइक मिल गई है😊 लेकिन अब पुलिस वाले मुझे चक्कर पर चक्कर कटा रहे हैं☹️ ☹️बहुत दुःखी और परेशान हो गया हूं मैं तो कसम से😌 भूख प्यास सब मरी पड़ी है मेरी… शायरी सब धरी की धरी रह गई… कलम चलाने का भी मन नहीं करता अब… और आप सब लोगों की बहुत याद आती है… आप सबसे मिलना, बात करना, एक दूसरे के खुशी में शामिल होना अच्छा लगता है… आप सबसे बात करने की आदत पड़ गई है मुझे अब… कोई मुझे समझाओ… . ©SHAYAR (RK) #kyakaru #Upsad