Nojoto: Largest Storytelling Platform

भेज रहा हूं होली के रंग, सभी खेलना, जी भर के संग,

भेज रहा हूं होली के रंग,
सभी खेलना, जी भर के संग,
रंग, अबीर, गुलाल लगाना,
जो रूठा हो, गले लगाना।। 

पीला रंग लगा माथे पर,
गाल गुलाबी, तुम रंग देना,
नीला, हरा, लाल रंग लेकर,
’सबका रंग’ एक कर देना।। 

कोई शब्द अभद्र ना बोले,
नशा, समाज से दूर भगाना,
बच्चों को, होली के गीतों,
में जो निहित, सन्देश रोपना।। 

होली है त्योहार प्रेम का,
सामाजिक समरसता लाती,
जो सोचे प्रह्लाद जलाना,
उसकी चिता स्वयं जल जाती। 

सनातनी त्योहार है होली,
राधा–कृष्ण व्यवहार है होली,
सभी मनुज हैं, एक रूप, रंग,
यही सीख दे जाती होली।।

©Tara Chandra
  #Holi_Shubhkaamna