रिश्तों को जिंदगी में संभाल कर रखना पड़ता है, गर शीराज़ा खत्म हो गई तो रिश्ता खत्म हो जाता है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "शीराज़ा" "shiiraazaa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है क्रम, तर्तीब,बिखरी हुई चीज़ों की एकत्रता एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है binding, arrangement. अब तक आप अपनी रचनाओं में क्रम, तर्तीब शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द शीराज़ा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- एक रिश्ता भी मोहब्बत का अगर टूट गया देखते देखते शीराज़ा बिखर जाता है