Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार मेरे लिए एक हथियार है अगर प्यार मुझे दर्द दे

प्यार मेरे लिए एक हथियार है अगर प्यार मुझे दर्द दे रहा है तो मैं अपना  हथियार का इस्तेमाल अपने दुखते घावों पर करूंगा 'क्योंकि  घायल दिल दुबारा से जख्मी हो जाये तो बहुत दर्द होता  है' क्योंकि प्यार मेरे लिए एक सच्चा हथियार है ,प्यार करने वाला ही  जानबूझकर अगर अजनबी बन जाए   तो  मै अपना हथियार चलाऊंगा और तुम्हारा अजनबीपन  को फिर से  मैं अपना साया नहीं बनने दूंगा , प्यार उनके लिए एक महान उपहार है जिनके लिए प्यार ही सब कुछ है क्योंकि प्यार ही हमारा सच्चा है।  हिम्मत है तो प्यार करो, वरना प्यार में दर्द देने की हिम्मत ना करना, क्योंकि हम वो हथियार हैं  ... जो  दर्द   की हिम्मत को  तोर  दे

©#Nikita kour
  #love story
nikitakour5845

#Nikita kour

New Creator

love story #Life

234 Views