आओ कर लें अपना रिश्ता उस्तुवार। रख मोहब्बत और एक दूजे पर विश्वास। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "उस्तुवार" "ustuvaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है दृढ़, मज़बूत एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है firm, strong. अब तक आप अपनी रचनाओं में दृढ़ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द उस्तुवार का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- हम से नफ़रत करो कि प्यार करो कोई रिश्ता तो उस्तुवार करो