कुछ तो बात हैं.. क्यों मुझसे छुपा रहे हों..यू अकेले ही संभाल लोगों क्या सबकुछ ?मुझको बी बांटो चाहे खुशी हो या गम.. ज़िन्दगी भर साथ निभाने का निर्णय लिया है..चाहे जो बी हो ज़िंदगी में हम दोनों एक दूजे को साथ देकर आगे बढ़ते हैं.. #एकधुनमें #साथसाथ