#election_2024
लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। एग्जिट पोल और पोल्स ऑफ पोल्स में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। अब सबकी नजरें 4 जून को आने वाले जनादेश पर हैं। चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। लोकसभा आम चुनाव-2024 के साथ-साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा की राज्य विधानसभाओं तथा विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के लिए भी मतगणना की जाएगी। लोकसभा चुनाव और उपचुनाव की गिनती 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
मतगणना के रुझान और नतीजे भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की वेबसाइट (results[.]eci[.]gov[.]in) और वोटर हेल्पलाइन ऐप पर देखे जा सकते हैं।
एग्जिट पोल्स में एनडीए को 370-390 सीटें, इंडी गठबंधन को 130-140 सीटें और अन्य को 35-40 सीटें मिलने का अनुमान है। अब देखना होगा कि वास्तविक नतीजे क्या होते हैं। चुनाव आयोग ने मतगणना प्रक्रिया, ईवीएम/वीवीपीएटी भंडारण के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।
#LokSabhaElections2024#electionresults#Eci