हर रात एक नया सपना दिखाता है हर दिन उस सपने को पूरा करने की उम्मीद दे जाता है कुछ सपने बस सपने ही है रह जाते और कुछ किसी की जिंदगी का है जूनून बन जाते कुछ सोते सोते देखकर सपने, सुकून को है पाते कुछ जागकर अपने सपनो को पूरा करने में लग जाते कुछ के सपने ,बस सपने है रह जाते कुछ के सपने है हकीकत बन जाते कुछ इस दुनिया में,आकर है चले जाते और कुछ इस दुनिया को एक सीख है दे जाते। Good Night #goodnight#nojoto