Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर मुझसे पूछों तो मेरे लिए सुकून का मतलब.. कही बा

अगर मुझसे पूछों तो मेरे लिए सुकून का मतलब..
कही बाहर घूम कर जब हम घर आते है ..और जोर से मम्मी चिल्लाते है ..उस वक्त मम्मी का आना ..उस वक्त मम्मी को देख कर जो  मिलता है वो है सुकून..।

बहुत टाइम तक जब हम अपने सब से करीबी दोस्त से किसी कारण नही मिल पाते .. और जब उस बहुत टाइम के बाद उससे मिल कर उसे गले से लगते है ..जो उसे गले लगाते वक्त मिलता है वो है सुकून..।

किसी अंजान शहर मे कोई अपना सा मिल जाये..वो हमारी बतो को समझे...जो उससे बात कर के मिलता है वो है सुकून..।

©Shilpi Singh
  #Gulaab #sukoon #shilpisingh Vedika Maharao