Nojoto: Largest Storytelling Platform

देश के सैनिक सैनिकों पर ही देश की सुरक्षा का भार

देश के सैनिक

सैनिकों पर ही देश की सुरक्षा का भार होता है,
सैनिकों के कारण हर नागरिक चैन से सोता है।

परवाह नहीं करते अपनी जान की देश के लिए
बेखौफ लड़ते हैं दुश्मनों से कोई डर नहीं होता है।

सैनिकों के जज्बे के कारण हम सुरक्षित रहते हैं
हम सब मिलकर उनके जज्बे को सलाम करते हैं।

वीरों की शहादत को देखकर भारत मांँ भी रोती है
परिवार वालों को अश्कों के सैलाब में डुबो देती है।

सारा देश रोता है जब शहीदों की चितायें जलती हैं
हर वीर अपनी देह को मातृभूमि के नाम कर देता है।

उन शहीदों के लिए हम श्रद्धांँजलि अर्पित करते है,
जो वतन की खातिर आसमांँ का तारा बन जाते हैं ।

सारे रिश्ते नातों को कुर्बान कर देते हैं देश के लिए,
शहीद होकर पूरे देश को गौरवान्वित कर जाते हैं।
 #देश के सैनिक- 10/15
#कोराकागज
#कोराकागज
#होली2021
#होलीकेहमजोली
#KKHKH2021
#विशेषप्रतियोगिता
देश के सैनिक

सैनिकों पर ही देश की सुरक्षा का भार होता है,
सैनिकों के कारण हर नागरिक चैन से सोता है।

परवाह नहीं करते अपनी जान की देश के लिए
बेखौफ लड़ते हैं दुश्मनों से कोई डर नहीं होता है।

सैनिकों के जज्बे के कारण हम सुरक्षित रहते हैं
हम सब मिलकर उनके जज्बे को सलाम करते हैं।

वीरों की शहादत को देखकर भारत मांँ भी रोती है
परिवार वालों को अश्कों के सैलाब में डुबो देती है।

सारा देश रोता है जब शहीदों की चितायें जलती हैं
हर वीर अपनी देह को मातृभूमि के नाम कर देता है।

उन शहीदों के लिए हम श्रद्धांँजलि अर्पित करते है,
जो वतन की खातिर आसमांँ का तारा बन जाते हैं ।

सारे रिश्ते नातों को कुर्बान कर देते हैं देश के लिए,
शहीद होकर पूरे देश को गौरवान्वित कर जाते हैं।
 #देश के सैनिक- 10/15
#कोराकागज
#कोराकागज
#होली2021
#होलीकेहमजोली
#KKHKH2021
#विशेषप्रतियोगिता