Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ "मासूम" दिल की "ख्वाहिशे" है कुछ कभी न पूरी हो

कुछ "मासूम" दिल की "ख्वाहिशे" है कुछ कभी न पूरी होने वाली "फरमाइशे" है !

कुछ है जो "हम" सब में "अधूरा" है कुछ है जो सिर्फ "ख्वाबों" में ही पूरा है!

यह "कल्पनाओं" की दुनिया हम सब के अंदर "पलती" है एक साथ दो "जिंदगी" चलती है!

"हकीकत" और "कल्पनाओं" का भी कैसा "रिश्ता" है साथ होकर भी कभी एक दूसरे से नहीं "मिलती" है!

बस "गुजर" जाती है यूं ही "जिंदगी", "हकीकत" रुलाती है तो "कल्पनाए"  हसाती है!

कुछ है जो हम सब में "अधूरा" है........✍🏻

©Drjagriti
  #ख्वाहिशों की दुनिया
drjagriti5310

Drjagriti

New Creator

#ख्वाहिशों की दुनिया #ज़िन्दगी

81 Views