Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर मोहब्बत का अंजाम शादी ही नहीं होता... By:- Saga

हर मोहब्बत का अंजाम शादी ही नहीं होता... By:- Sagar Raj Gupta.

दिल तो हमेशा से ही राज़ी है पर दोनों परिवार राज़ी नहीं होता...
हर मोहब्बत का अंजाम हमेशा शादी ही नहीं होता।

 कभी बीच में जात -धर्म तो कभी पैसा आता है,
कभी समाज का डर तो कभी बात इज्जत पर आता है,
हर ख़ुशी नजर आता है माँ-बाप को लेकिन उससे क्या,
लड़का लड़की की दिल की उदासी उन्हें कहाँ ये पता है।
जिश्म कही भी रहे लेकिन रूह का मौत तलक आज़ादी नहीं होता...
हर मोहब्बत का अंजाम हमेशा शादी ही नहीं होता।

बहुत तकलीफें सहना पड़ता है दिल कों लेकिन चेहरा हँसता है,
जिंदगी में कोई भी आ जाये फिर भी दिल में तो बस दिलबर ही बसता है,
दुनिया की सारी दुःख और ग़म मिट जाती है क्षण भर के लिए,
ज़ब सामने से आता हुआ मेहबूब का चेहरा दिखता है।
ख़ुशी का पैमाना केवल धन दौलत और गाड़ी नहीं होता...
हर मोहब्बत का अंजाम हमेशा शादी ही नहीं होता.

कैसे और किससे अपनी मोहब्बत की दास्तान बताये,
पुरे खानदान कों उदास कर क्यों उनकी हसीं कों उनके चेहरे से हटाए,
पूरी की पूरी खुशियाँ गमों की सुनामी में तब्दील हो जाएंगी,
इसीलिए तो अंदर ही दफ़न कर ली अपनी इश्क़ की वफ़ायें।
क्या जिस्मो की गठबंधन से रिश्तों की बर्बादी नहीं होता...
हर मोहब्बत का अंजाम हमेशा शादी ही नहीं होता।

खैर अभी तो हमें पूरी जिंदगी रोकर जीना है,
जिसे चाहा था चाहत की हद तक उसे खोकर जीना है,
प्यार किसी से और शादी किसी और से,
पता नहीं ये यादों की ज़हर कब तक पीना है।
क्या आँखो कों ही आंसूओ का सागर बना देना काफ़ी नहीं होता...
हर मोहब्बत का अंजाम हमेशा शादी ही नहीं होता।

©Sagar Raj Gupta #_हर_मोहब्बत_का_अंजाम_शादी_ही_नहीं_होता__By_Sagar_Raj_Gupta_#Sagar_Sir_Bettiah_#Sagar_the_king_of_words_#_Sagar_the_shayar
@The Sagar's world
लफ्ज़ो के बादशाह :-सागर राज गुप्ता.
Happy with my own rule at The Sagar's World, Bettiah.
#सागर_के_टूटने_की_दास्तां_#_ख़ामोशी_Khamosi_#_Hansti_aankhon_mei_aansu_#_LateNight
हर मोहब्बत का अंजाम शादी ही नहीं होता... By:- Sagar Raj Gupta.

दिल तो हमेशा से ही राज़ी है पर दोनों परिवार राज़ी नहीं होता...
हर मोहब्बत का अंजाम हमेशा शादी ही नहीं होता।

 कभी बीच में जात -धर्म तो कभी पैसा आता है,
कभी समाज का डर तो कभी बात इज्जत पर आता है,
हर ख़ुशी नजर आता है माँ-बाप को लेकिन उससे क्या,
लड़का लड़की की दिल की उदासी उन्हें कहाँ ये पता है।
जिश्म कही भी रहे लेकिन रूह का मौत तलक आज़ादी नहीं होता...
हर मोहब्बत का अंजाम हमेशा शादी ही नहीं होता।

बहुत तकलीफें सहना पड़ता है दिल कों लेकिन चेहरा हँसता है,
जिंदगी में कोई भी आ जाये फिर भी दिल में तो बस दिलबर ही बसता है,
दुनिया की सारी दुःख और ग़म मिट जाती है क्षण भर के लिए,
ज़ब सामने से आता हुआ मेहबूब का चेहरा दिखता है।
ख़ुशी का पैमाना केवल धन दौलत और गाड़ी नहीं होता...
हर मोहब्बत का अंजाम हमेशा शादी ही नहीं होता.

कैसे और किससे अपनी मोहब्बत की दास्तान बताये,
पुरे खानदान कों उदास कर क्यों उनकी हसीं कों उनके चेहरे से हटाए,
पूरी की पूरी खुशियाँ गमों की सुनामी में तब्दील हो जाएंगी,
इसीलिए तो अंदर ही दफ़न कर ली अपनी इश्क़ की वफ़ायें।
क्या जिस्मो की गठबंधन से रिश्तों की बर्बादी नहीं होता...
हर मोहब्बत का अंजाम हमेशा शादी ही नहीं होता।

खैर अभी तो हमें पूरी जिंदगी रोकर जीना है,
जिसे चाहा था चाहत की हद तक उसे खोकर जीना है,
प्यार किसी से और शादी किसी और से,
पता नहीं ये यादों की ज़हर कब तक पीना है।
क्या आँखो कों ही आंसूओ का सागर बना देना काफ़ी नहीं होता...
हर मोहब्बत का अंजाम हमेशा शादी ही नहीं होता।

©Sagar Raj Gupta #_हर_मोहब्बत_का_अंजाम_शादी_ही_नहीं_होता__By_Sagar_Raj_Gupta_#Sagar_Sir_Bettiah_#Sagar_the_king_of_words_#_Sagar_the_shayar
@The Sagar's world
लफ्ज़ो के बादशाह :-सागर राज गुप्ता.
Happy with my own rule at The Sagar's World, Bettiah.
#सागर_के_टूटने_की_दास्तां_#_ख़ामोशी_Khamosi_#_Hansti_aankhon_mei_aansu_#_LateNight