हमेशा हमारे दिल में बस तुझको ही चाहा था, खुदा से मन्नत में हमेशा तुझको ही मांगा था। मेरी किस्मत में तेरा प्यार शायद था ही नहीं, तुझे गैरों की बाहों में छुप छुप कर देखा था। ♥️ Challenge-604 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।