Nojoto: Largest Storytelling Platform

युद्ध युद्ध बड़ा ही दिलचस्प लगता है जब वीडियो गेम त

युद्ध
युद्ध बड़ा ही दिलचस्प लगता है
जब वीडियो गेम तक सिमित होता है
युद्ध बड़ा ही दिलचस्प लगता है
जब अपने घर मे नही होता |

वो अपने तहखानो मे सुरक्षित बैठे ताज़पोशो
से कोई पूछे
क्या कभी खोया कोई अपना
जो यूँ ही हुकुम दे दिया
शहर क्या, पूरे देश को तबाह करने का |

तुम्हारे ग़ुरूर मे कुचले जायेंगे,तमाम, वो बेगुनाह
बच्चे, बूढ़े और जिन्होंने भी दी उन्हें पनाह
कहाँ का ये इन्साफ है
कहाँ का ये धर्म है |

रोते बिलखते क्या वो दिखते ना होंगे
क्या तुम्हे दया आती ना होगी
घर वो तुम्हे खंडर दिखते ना होंगे
क्या भूख से चिल्लाते वो सुनाई ना पड़ते होंगे?

चौड़ी छाती करके बनते हो तुम नकली तानाशाह
वो एक ही काफी है दिलो का शहनशाह
जीत लिया है उसने दुनिया को
तुम्हे हार सुपुर्द करके |

©Aakanksha Tyagi
  युद्ध

#AakankshaTyagispeaks©

युद्ध AakankshaTyagispeaks© #Poetry

4,840 Views