Nojoto: Largest Storytelling Platform

ए सुनो... मैं तुम्हारे काम में डिस्टर्ब कर रही हूं

ए सुनो...
मैं तुम्हारे काम में डिस्टर्ब कर रही हूं ना,
फालतू बातें कर तुम्हारा समय बर्बाद कर
रही हूं ना ,
उसने कहा ना..ना ऐसा नहीं समझा करो 
आप,
मैंने कहा अच्छा, तो उसने कहाँ आपका
आना हमें अच्छा लगता है,
ढेर सारी बातें करना अपने काम के बारे 
में बताना ,मैं क्या हूं, उसे जताना सच्चा 
लगता है,
मैंने कहाँ बस बातें ही करते रहोगे कि चाय 
भी पिलाओगे,
उसने कहा कि मैं बातों में इतना मगन हो 
गया कि आपको चाय पूछना ही भूल गया,
🤦 फिर उसने अपने सिर पर हाथ मारा 
मैंने कहा कोई बात नहीं, just chill
इसने बोला हां हां, I am chill ma'am,
Please ma'am you take a tea☕
यह देखकर मेरे चेहरे में हल्की सी मुस्कान 
आ गई, और मैं उसके चेहरे को देखती 
चली गई, इतनी मासूमियत भरी हुई थी 
चेहरे में मैं सोचती चली गई.....

©Deepti Garg
  #dost #deeptigarg