Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी मिट्टी में मिला रखी है जिनकी शान है

पल्लव की डायरी
मिट्टी में मिला रखी है
जिनकी शान है
लागत और मेहनतों का
मिलता नही कभी भी भुगतान है
फिर भी देश की जी डी पी में
बढ़ चढ़ कर रहता उसका योगदान है
ऐसे अन्न दाता का सारा मुल्क
बना कर्जदार है
हस्ती उसकी मिटाने में
सियासतों ने अब लिखी
काले कानूनो की दास्तान है
आज किसान दिवस पर
सड़को पर सर्द राते काटता
आंदोलित किसान है
                  प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" आज किसान दिवस पर सर्द राते काटता किसान है

#farmersprotest
पल्लव की डायरी
मिट्टी में मिला रखी है
जिनकी शान है
लागत और मेहनतों का
मिलता नही कभी भी भुगतान है
फिर भी देश की जी डी पी में
बढ़ चढ़ कर रहता उसका योगदान है
ऐसे अन्न दाता का सारा मुल्क
बना कर्जदार है
हस्ती उसकी मिटाने में
सियासतों ने अब लिखी
काले कानूनो की दास्तान है
आज किसान दिवस पर
सड़को पर सर्द राते काटता
आंदोलित किसान है
                  प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" आज किसान दिवस पर सर्द राते काटता किसान है

#farmersprotest

आज किसान दिवस पर सर्द राते काटता किसान है #farmersprotest