Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे बेकरारी से भरी मोहब्बत की चाहत नहीं,, सुकून क

मुझे बेकरारी से भरी मोहब्बत की चाहत नहीं,,
सुकून का इक कतरा भी दिला सको जो इश़्क में......
तो तुम्हारी होने को तैयार हूँ मैं!!!!!

मुझे नहीं चाहिये वादे उम्र भर खुश रहने के,,,
बस मेरी तक़लीफ में करार दे सको......
तो तुम्हारी होने को तैयार हूँ मैं!!!!

हर पल हँसाने को नहीं कहुँगी मैं तुमसे,,,
बस मायूस चेहरे पर मेरे मुस्कान ला सको......
तो तुम्हारी होने को तैयार हूँ मैं!!!!!

यूँ तो रौशन है मेरे ख़्यालों का शहर,,,
तुम ख़्वाहिशों का नूर बन सको....
तो तुम्हारी होने को तैयार हूँ मैं!!!!

मैंने बहुत से समझौते किये हैं इस ज़िंदगी में,,,
तुम इक उम्र का इशरार बन सको.....
तो तुम्हारी होने को तैयार हूँ मैं!!!!

चाहने वाले यूँ तो कई मिलते हैं यहाँ,,,
तुम मेरी प्रीत, मेरा प्यार बन सको.....
तो तुम्हारी होने को तैयार हूँ मैं।।।।।

©shalu #khwahishein
मुझे बेकरारी से भरी मोहब्बत की चाहत नहीं,,
सुकून का इक कतरा भी दिला सको जो इश़्क में......
तो तुम्हारी होने को तैयार हूँ मैं!!!!!

मुझे नहीं चाहिये वादे उम्र भर खुश रहने के,,,
बस मेरी तक़लीफ में करार दे सको......
तो तुम्हारी होने को तैयार हूँ मैं!!!!

हर पल हँसाने को नहीं कहुँगी मैं तुमसे,,,
बस मायूस चेहरे पर मेरे मुस्कान ला सको......
तो तुम्हारी होने को तैयार हूँ मैं!!!!!

यूँ तो रौशन है मेरे ख़्यालों का शहर,,,
तुम ख़्वाहिशों का नूर बन सको....
तो तुम्हारी होने को तैयार हूँ मैं!!!!

मैंने बहुत से समझौते किये हैं इस ज़िंदगी में,,,
तुम इक उम्र का इशरार बन सको.....
तो तुम्हारी होने को तैयार हूँ मैं!!!!

चाहने वाले यूँ तो कई मिलते हैं यहाँ,,,
तुम मेरी प्रीत, मेरा प्यार बन सको.....
तो तुम्हारी होने को तैयार हूँ मैं।।।।।

©shalu #khwahishein
shalu3058998546921

shalu

New Creator