Nojoto: Largest Storytelling Platform

Expression Depression आजकल यही तो है बस, expressio

Expression Depression आजकल यही तो है बस, expression में कोई कमी नही आनी चाहिये, चाहे हम खुद depression में चले जाए। 
हम हमेशा अपने expressions को ठीक करने में लगे रहते हैं । पर उस कार्य को नजरअंदाज कर देते है जो जरूरी है, और वह है, एक ऐसा मित्र जो आपके expressions को बिना express करे ही समझ सके ।
क्योंकि ये हो सकता है कि हम अपनी भावनाओं को express करने में असफल हो जाएं, लेकिन वो मित्र हमारी हर भावना को बिना express करे समझ जाता है । और वही मित्र होता है जो आपके depression को हर लेता है ।
इसलिये हमे ये कोसिस करनी चाहिये कि depression आने से पहले कई दफा ये सोचे कि इसके पास जाकर कहीं मैं गलती तो नही कर रहा हूँ ।
मुझे ये लगता है कि depression हमारे ही दिल और दिमाग की उपज है । और अगर हमे कोई फसल चाहिये ही नही तो उसके बीज ही क्यों बोये । लेकिन जैसे बिना उगाये भी कभी कभी फसल उग जाती है । वैसे ही हमारे दिल और दिमाग कभी कभी depression की फसल का रोपण कर देते हैं । अब अगर फसल के बीज बो दिए गए और फिर भी नही चाहिये तो उसे पानी मत दो । और अगर फिर भी अगर बारिश ही हो गयी तो आप उन पौधों को ही उखाड़ दो । और उस फसल को पकने से पहले ही नष्ट करदो । #expression #depression #storybysk
Expression Depression आजकल यही तो है बस, expression में कोई कमी नही आनी चाहिये, चाहे हम खुद depression में चले जाए। 
हम हमेशा अपने expressions को ठीक करने में लगे रहते हैं । पर उस कार्य को नजरअंदाज कर देते है जो जरूरी है, और वह है, एक ऐसा मित्र जो आपके expressions को बिना express करे ही समझ सके ।
क्योंकि ये हो सकता है कि हम अपनी भावनाओं को express करने में असफल हो जाएं, लेकिन वो मित्र हमारी हर भावना को बिना express करे समझ जाता है । और वही मित्र होता है जो आपके depression को हर लेता है ।
इसलिये हमे ये कोसिस करनी चाहिये कि depression आने से पहले कई दफा ये सोचे कि इसके पास जाकर कहीं मैं गलती तो नही कर रहा हूँ ।
मुझे ये लगता है कि depression हमारे ही दिल और दिमाग की उपज है । और अगर हमे कोई फसल चाहिये ही नही तो उसके बीज ही क्यों बोये । लेकिन जैसे बिना उगाये भी कभी कभी फसल उग जाती है । वैसे ही हमारे दिल और दिमाग कभी कभी depression की फसल का रोपण कर देते हैं । अब अगर फसल के बीज बो दिए गए और फिर भी नही चाहिये तो उसे पानी मत दो । और अगर फिर भी अगर बारिश ही हो गयी तो आप उन पौधों को ही उखाड़ दो । और उस फसल को पकने से पहले ही नष्ट करदो । #expression #depression #storybysk