Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत सी बातें बोल दी जाती हैं या लिख दी जाती हैं,

बहुत सी बातें बोल दी जाती हैं
या लिख दी जाती हैं, 
पर उन बातों का क्या दिल में ही दफन कर दी जाती हैं, 
या वो बातें जिनसे करनी होती हैं 
उनसे कभी मुलाकात ही ना हो, 
या वो बातें जो इंसान को रोज सोचने पर 
मजबूर कर देती हैं कि इतनी बातें करने की 
आखिर जरूरत ही क्या थी । 
पता नहीं ये बातें जरूरी है भी या नहीं, 
पर हाँ करनी हो शायद 
या मिलने का बहाना हो ये बातें । 
28/11/24
11:36 p. m. 
(U. K.) ✍️

©Ubaida khatoon Siddiqui #SilentWaves
बहुत सी बातें बोल दी जाती हैं
या लिख दी जाती हैं, 
पर उन बातों का क्या दिल में ही दफन कर दी जाती हैं, 
या वो बातें जिनसे करनी होती हैं 
उनसे कभी मुलाकात ही ना हो, 
या वो बातें जो इंसान को रोज सोचने पर 
मजबूर कर देती हैं कि इतनी बातें करने की 
आखिर जरूरत ही क्या थी । 
पता नहीं ये बातें जरूरी है भी या नहीं, 
पर हाँ करनी हो शायद 
या मिलने का बहाना हो ये बातें । 
28/11/24
11:36 p. m. 
(U. K.) ✍️

©Ubaida khatoon Siddiqui #SilentWaves