Nojoto: Largest Storytelling Platform

कि पेट मे बस दर्द है थोड़ा सबको यही बताती है और क

कि पेट मे बस दर्द है थोड़ा 
सबको यही बताती है
और कोई देख न ले पीछे हुए निशान को इसलिए घबराती हो 
अरे चुप चाप कमरे मे बैठी रहना भाई भी तेरा छोटा है!
अच्छा एक बात बताओ माँ छुपाना क्यु है इस चीज को ये हर लड़की के साथ ही होता है!
किसी को बता नही सकते दर्द मे जी जाते है
और तुम देवी मानते हो लड़कियों को फिर क्यो इन देवियों के लिये सात दिन तक मन्दिर मस्जिद के गेट बन्द रखते हो
और इतना डरते क्यो हो कोई श्राप थोड़ी है
और लाल रंग ही तो है माँ कोई पाप थोड़ी है

©Dinesh Dhawan #sunkissed period problem
कि पेट मे बस दर्द है थोड़ा 
सबको यही बताती है
और कोई देख न ले पीछे हुए निशान को इसलिए घबराती हो 
अरे चुप चाप कमरे मे बैठी रहना भाई भी तेरा छोटा है!
अच्छा एक बात बताओ माँ छुपाना क्यु है इस चीज को ये हर लड़की के साथ ही होता है!
किसी को बता नही सकते दर्द मे जी जाते है
और तुम देवी मानते हो लड़कियों को फिर क्यो इन देवियों के लिये सात दिन तक मन्दिर मस्जिद के गेट बन्द रखते हो
और इतना डरते क्यो हो कोई श्राप थोड़ी है
और लाल रंग ही तो है माँ कोई पाप थोड़ी है

©Dinesh Dhawan #sunkissed period problem