White समय की धार जीवन की आपा धापी में कभी हम भागे कभी जीवन भागा ना ओर मिला ना छोर मिला पल पल हम कुछ बीत गए हर पल कुछ पाया हमने कुछ खोया भी हरपल हमने बचपन के संगी साथियों ने पकड़ दिशा अपनी अपनी कुछ इधर गए कुछ उधर गए मिलते हैं साथी आज कभी लगते हैं कुछ भागे भागे कुछ रिश्तो के धागे टूट गए कुछ कच्चे धागे मजबूत हुए अविरल धार समय की में कुछ तैर गए कुछ ठहर गए कुछ बिछढ़ गए कुछ नए आकर के गले मिले हम कुछ ठहरे ठहरे से अपनों की बाट जोहते रहे।।।। जया शर्मा प्रियंवदा ©आगाज़ #Sad_Status amit pandey