यही तो है ज़िंदगी जो कुछ भी मिले यहाँ वो समझो फल जो मिलता है, करके ईश्वर की बंदगी खुशी मिले तो करो उसे स्वीकार, दुख भी हो हासिल तो, दिल में ना पालो कोई भी विकार हर हाल में जियो ज़िंदगी को हर स्थिति में हाथ जोड़, विनम्रता से प्रभु का मानो आभार ♥️ Challenge-753 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।