वसंत का आगमन वसंत ऋतु का आगमन देखो होती कितनी शानदार, माँ सरस्वती के आगमन से आति विद्या अपार, दें जाती हैं माँ हमें खुशियों का उपहार। बढ़ जाति है उर्वरा, जब वसंत ऋतु आती है, हर ओर हरियाली देखकर किसान खुश हो जाता है, इसलिए वसंत ऋतु तो ऋतुओं का राजा कहलाता है। कोयल कू-कु करती है, बौरों से लदे आम के पेड़ पर रहती है और सरसों के पीले-पीले फूल भी खिल जाते हैं, ये देखकर इनसान आनंद से झूम जाते हैं। ✍️✍️ ©Evelyn Seraphina #wasant ka aagman #writer #nojoto #everyone #Sarswatipooja