मैं कौन हूँ?? मैं वो हूँ जो ममता की खान है, मेरी आँचल की छांव में में पलता सारा जहां है। मैं कौन हूं?? मैं वो हूँ जो स्नेह का घर है, कभी सहलाती कभी रुलाती पर मेरा; दिल तुम्हारे लिए स्नेह से तरबतर है। मैं कौन हूँ?? मैं वो हूँ जो वक्त-बेवक्त, तेरे साये-सी है ;तू जो चाहे वो मुझे भी चाह है, तू जो सोचे उसी में मेरी भी मर्जी है।