बन कर बैठे हैं वो विश्वामित्र हम भी किसी मेनका से कम नहीं ना आसान डोला दिया उनका जगा कर प्यार उनके हृदय पटल पर ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_317 👉 आसन डोलना मुहावरे का अर्थ ---- विचलित होना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।