Alone माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश वासियों को 21 दिन तक लॉक डाउन नियम का पालन करते हुए अपने अपने घरों पर स्वयं से खींची गई लक्ष्मण रेखा को नहीं लांघने का आदेश निर्धारित किया है। बस एक मात्र यही विकल्प बचा है हम सब देश वशियों का चाहे जो भी परिस्थिति आ जाए हम सब अपने अपने घरों के बाहर स्वयं से खींची लक्ष्मण रेखा को नहीं लांघेगे। इस करोना रूपी वायरस से अगर बचना है तो नियम का पालन करना होगा नहीं तो देश को अरु पूरे देश वासियों को चाइना, इटली जैसा हाल भुगतना पड़ सकता है। अपने अपने घरों पर रहिए, सुरक्षित रहिए। परिस्थिति, और नज़ाकत को समझिए। किसी को भी डरने की नहीं धैर्य रखने की जरूरत है। #रिक्वेस्ट