Uska Call उसका एक कॉल आने की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू 😂😂 उसका एक कॉल आने के इंतेजार में हम अपना काम बीच-बीच मे छोड़कर अपना फ़ोन देखते रहते हैं😂 और अचानक से जब इंतेजार के बीच मे कंपनी का कॉल आता है तो फ़ोन की घंटी सुन मेरा दिल और जोरों से धड़कने लगता है जैसे ही सारे काम छोड़ पहले फ़ोन को उठाने जाती हूँ तो कंपनी का नंबर देख दिमाग का दही बन जाता हैं और इतनी देर से कंपनी के फ़ोन का इंतेजार कर रही थी ये सोच कर बहुत ही गुस्सा भी आता है😂😂 पर जब सच मे उसका कॉल आता है तो मेरा वो इंतेजार खत्म होके फिर से इंतेजार शुरू होता है🙄🙄 क्योंकि, जब मैं उसका कॉल उठाती हूँ तब वो ये कहता है कि सॉरी बाबू मुझे टाइम नही मिल सका इसलिए मैं तुम्हें कॉल नही कर पाया। अच्छा बाबू मेरी शोना मैं अभी कॉल रखता हूँ जैसे ही फ्री हो जाऊंगा मैं तुम्हें कॉल करूँगा😏😏 और वो ये कहकर कॉल काट देता है। साला मैं अपने काम बीच-बीच मे छोड़कर भी अपना फ़ोन देखती रही और उसके कॉल का पागलों जैसे इंतेजार करती रही और उसने जब कॉल किया भी तो ये दिखाने के लिए की वो कितना busy और हम कितने free है life में अपनी🤣😂😂😂🤣 ©RadhakrishnPriya Deepika #उसका #कॉल #Fun #Comedy #मनोरंजन #WForWriters Priya dubey Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"