कोई कहता है दीवाना कोई पागल बुलाता है हँसते-हँसते रोता हूँ तो घायल बुलाता है क्या करूँ यारो आप ही बता दो लफ्ज खोलता हूँ तो कोई हमे शायर बुलाता है कोई कहता है इश्क में ठोकर खाया हूँ तो कोई कहता है इश्क करके पछताया हूँ मुस्कुरा के इनकार करू उनके मोहब्बत का तो कोई कहता है किसी के सितम का ढाया हूँ कैसे इजहार कर दू उनके मोहब्बत का जिसे दुनिया समझ दुनिया को ही भुलाया हूँ वक्त आया उनका तो वो हमें साथ ना ले गई पर आज भी मैं उनके दुनिया का साया हूँ कोई कहता है दीवाना कोई पागल बुलाता है हॅसते-हॅसते रोता हूँ तो घायल बुलाता है... #NojotoQuote कोई कहता है दीवाना कोई पागल बुलाता है...