Nojoto: Largest Storytelling Platform

"काश मैं भी किसी का ख्वाब होता" इस जिंदगी का कोई न

"काश मैं भी किसी का ख्वाब होता"
इस जिंदगी का कोई नाम होता 
यूं तो vector ,wave और nomenculter 
में पूरी रात गुजारता
 काश किसी दिन कोई ख़ास के लिए जगता 
टूट कर बिखर चुका हूं H2 में 
काश कोई कार्बन बन मुझे खुद से जोड़ता 
तन्हाइयों का charge बढ़ रहा है मुझमें
काश कोई ईश्क का 
neutron charge एक्टिव होता  मुझमें ।
C2h5oh में पूरी जिंदगी बिता दी 
काश उल्फत_ए_आग में झुलसता कभी 
काश मै भी किसी का ख़्वाब होता । #मेरे_जज्बात008 
#कुनाल 
#साइंस स्टूडेंट
#अदना_शायर 
#अदना_बालक
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu
"काश मैं भी किसी का ख्वाब होता"
इस जिंदगी का कोई नाम होता 
यूं तो vector ,wave और nomenculter 
में पूरी रात गुजारता
 काश किसी दिन कोई ख़ास के लिए जगता 
टूट कर बिखर चुका हूं H2 में 
काश कोई कार्बन बन मुझे खुद से जोड़ता 
तन्हाइयों का charge बढ़ रहा है मुझमें
काश कोई ईश्क का 
neutron charge एक्टिव होता  मुझमें ।
C2h5oh में पूरी जिंदगी बिता दी 
काश उल्फत_ए_आग में झुलसता कभी 
काश मै भी किसी का ख़्वाब होता । #मेरे_जज्बात008 
#कुनाल 
#साइंस स्टूडेंट
#अदना_शायर 
#अदना_बालक
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu
kunalkarn5063

Author kunal

Silver Star
Growing Creator