Nojoto: Largest Storytelling Platform

झूठी खबरों के युग में सच्चाई "शिकार" बन गई है। च

झूठी खबरों के युग में सच्चाई "शिकार" बन गई है। 
 चीफ़ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि आज हम एक ऐसे युग में रह रहे हैं जहां लोगों में धैर्य और सहनशीलता की कमी है क्योंकि वे उन दृष्टिकोणों को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं जो उनके अपने से अलग हैं।
उन्होंने कहा कि जैसे कि एक बीज वस्तुत: एक संपूर्ण सिद्धांत में अंकुरित होता है, जिसे तर्कसंगत विज्ञान के आधार पर कभी परखा नहीं जा सकता है।

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि आज हम उस युग में रह रह हैं, जहां लोग तुरंत धैर्य और सहनशीलता खो देते क्योंकि वे उस परिप्रेक्ष्य को स्वीकार नहीं कर पाते हैं, जो उनके विचार से मेल नहीं खाता है।

©Kamlesh Gupta Nirala
  #cji #dychandrachud #SupremeCourt