Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन और शैतानी मिलेंगे तुम से अगले जन्म ऐ मेरे बच

बचपन और शैतानी  मिलेंगे तुम से अगले जन्म ऐ मेरे बचपन के लम्हों
जियेगें तुम्हें फिर से ऐ मेरे फुर्सत के लम्हों । 
खेलेंगे तुम्हारे संग फिर से ऐ मेरे दोस्ती के लम्हों । 
हम वो मासुम बच्चे ना रहे अब, जिम्मेदार आदमी हो चलें है।
पापा के कंधों पर जो तय होते थे रस्ते 
अब वो अपने पांव पर तय करने चलें है । 
अब जिंदगी संजीदगी भरी है , संजीदा हम हो चलें है।
बेफिक्री की पोटली उतार कर , फर्जों  की गठरी ढो चले हैं। 
मिलेंगे तुम से अगले जन्म ऐ मेरे बचपन के लम्हों , 
कुछ जिम्मेदारियां निभाने को हम चले हैं ।

©Milan Sinha #जिममेदारी #मासुमियत #संजिदगी #जिंदगी #Life_experience #life #family #frienship #Career 

#bachpan
बचपन और शैतानी  मिलेंगे तुम से अगले जन्म ऐ मेरे बचपन के लम्हों
जियेगें तुम्हें फिर से ऐ मेरे फुर्सत के लम्हों । 
खेलेंगे तुम्हारे संग फिर से ऐ मेरे दोस्ती के लम्हों । 
हम वो मासुम बच्चे ना रहे अब, जिम्मेदार आदमी हो चलें है।
पापा के कंधों पर जो तय होते थे रस्ते 
अब वो अपने पांव पर तय करने चलें है । 
अब जिंदगी संजीदगी भरी है , संजीदा हम हो चलें है।
बेफिक्री की पोटली उतार कर , फर्जों  की गठरी ढो चले हैं। 
मिलेंगे तुम से अगले जन्म ऐ मेरे बचपन के लम्हों , 
कुछ जिम्मेदारियां निभाने को हम चले हैं ।

©Milan Sinha #जिममेदारी #मासुमियत #संजिदगी #जिंदगी #Life_experience #life #family #frienship #Career 

#bachpan
milankumar3091

Milan Sinha

New Creator