Nojoto: Largest Storytelling Platform

पैसा ये पैसा है साहब अच्छे-अच्छों को बदल कर रख द

पैसा

ये पैसा है साहब 
अच्छे-अच्छों को बदल कर रख देती है ,
मूक को बोलने का हक देती है ,
और वाचाल की वाणी छीन लेती है ,
 बधिर को सुनने का मौका देती है ,
 काणे को सब रंग दिखाती है ,
 बेचकर ईमान अपना लोग बो गए हैं ,
यह पैसा है साहब रिश्ते इसमें खो गए हैं ,
बदलते हैं मुखौटा साहब बस ईमान के खातिर ,
 न जाने कितने रिश्ते यह पैसे भी छीन लेती है ,
 गजब का तमासा साहब यह रोज दिखाती है ,
किसी को घर से सड़क तो किसी को सड़क से घर लाती है ,
अनजान कोई शख्स नहीं इस दुनिया में इससे ,
साहब न जाने कितने धोखे फरेब करवाती है ,
पैसा साहब जबरदस्ती पहचान कराती है ,
 लिखने के लिए स्याही कम पड़ जाती है ,
 इसकी बखान प्रत्यक्ष इंसान दिखाते हैं ,
 बयां होती नहीं और 
लोग  टूट कर रह जाते हैं ।।


मंजू यादव

©डॉ.मंजू यादव
  #nightshay###ari

nightshay##ari

46 Views