अक्सर.... अक्सर भाई में दोस्त, सखी में बहन, बेटी में खुद को, बहू में बेटी को। अध्यापकों में भगवान को, मां- बाप में बचपने को, और भगवान में इंसान को। अधिकारी में साथी कर्मचारी को, कामवाली में साथ को, पड़ोसी में आत्मबंधू को। नायक में खुद को, खुद में रिश्तों को, और रिश्तेदारों में परायों को ढूंढते हैं हम, और बस उसमें दबे इन्सान को, नज़रंदाज़ कर देते हैं।। #yqdidi #yqbaba #yqquotes #इन्सान