Nojoto: Largest Storytelling Platform

#PulwamaAttack "पुलवामा अटैक-ब्लैक डे ऑफ इंडिया"

#PulwamaAttack 
"पुलवामा अटैक-ब्लैक डे ऑफ इंडिया"

जाया नहीं जाएगी कुर्बानी देश के जवानों की,
दुश्मनों तैयारी कर लो अपने जनाजे उठाने की।

जवानों की शहादत पर  न खौले वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आए बेकार वह जवानी है।

कभी पाकिस्तान कभी आतंकियों ने  कि मनमानी है,
इन्हे सबक सिखाने की भारतीय जवानों ने ठानी है।

जाया नहीं जाएगी कुर्बानी,मेरे देश के जवानों की।
दुश्मनों तैयारी कर लो,अपने जनाजे उठाने की।

कभी पठानकोट उरी अब पुलवामा को निशाना बनाया है, 
भरत माँ के सपूतों ने हर बार ही मज़ा चखाया है।

जवानो की शहादत पर  हमने अश्रु बहाया है 
मेरे वीर जवानों ने दुश्मन को मार गिराया है।

फिर होनी चाहिए सर्जिकल स्ट्राइक हर भारतवासी चिल्लाया है,
नहीं होना चाहिए लहू अब ठंडा जो इस बार गरमाया हैं।

जाया नहीं जाएगी कुर्बानी,मेरे देश के जवानों की।
दुश्मनों तैयारी कर लो,अपने जनाजे उठाने की।

।।वंदे मातरम ।।
।। भारत माता की जय ।।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'🙏🏽

©SumitGaurav2005 #PulwamaAttack #Shaheedi_diwas #pulwamaattack2019 #pulwama_attack #Pulvama #pulvamaattack #sumitgaurav #sumitmandhana #sumitkikalamse #Nojoto
#PulwamaAttack 
"पुलवामा अटैक-ब्लैक डे ऑफ इंडिया"

जाया नहीं जाएगी कुर्बानी देश के जवानों की,
दुश्मनों तैयारी कर लो अपने जनाजे उठाने की।

जवानों की शहादत पर  न खौले वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आए बेकार वह जवानी है।

कभी पाकिस्तान कभी आतंकियों ने  कि मनमानी है,
इन्हे सबक सिखाने की भारतीय जवानों ने ठानी है।

जाया नहीं जाएगी कुर्बानी,मेरे देश के जवानों की।
दुश्मनों तैयारी कर लो,अपने जनाजे उठाने की।

कभी पठानकोट उरी अब पुलवामा को निशाना बनाया है, 
भरत माँ के सपूतों ने हर बार ही मज़ा चखाया है।

जवानो की शहादत पर  हमने अश्रु बहाया है 
मेरे वीर जवानों ने दुश्मन को मार गिराया है।

फिर होनी चाहिए सर्जिकल स्ट्राइक हर भारतवासी चिल्लाया है,
नहीं होना चाहिए लहू अब ठंडा जो इस बार गरमाया हैं।

जाया नहीं जाएगी कुर्बानी,मेरे देश के जवानों की।
दुश्मनों तैयारी कर लो,अपने जनाजे उठाने की।

।।वंदे मातरम ।।
।। भारत माता की जय ।।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'🙏🏽

©SumitGaurav2005 #PulwamaAttack #Shaheedi_diwas #pulwamaattack2019 #pulwama_attack #Pulvama #pulvamaattack #sumitgaurav #sumitmandhana #sumitkikalamse #Nojoto