प्रिय पेड़🌳🌲🌴 मैं तुमसे सांसें लेकर जिंदा हूं फिर भी जिस थाली पर खातिर हूँ उसी में छेद करति हूँ प्रिय पेड़🌳🌲🌴 मैं तुम्हारे फलों से अपना पेट भरती हूँ फिर भी तुम्हारे पेट पर लात मारती हूँ प्रिय पेड़🌳🌲🌴 मैं प्रचंड धूप में तुम्हारा आश्रय लेती हूँ फिर भी मैं तुम्हें आस्तीन का सांप बनकर डसती हूँ प्रिय पेड़🌳🌲🌴 मैं जन्म के पश्चात् पालने में और मृत्यु के पश्चात् भी उसी पालने में यह संसार त्याग करति हूँ फिर में गंगा नहाति हूँ प्रिय पेड़🌳🌲🌴 जिस लकड़ी की काठी और काठी पर घोड़ा खेल बड़ी होती हूँ फिर भी तुमहारे गर्दन पर छूरी चलाति हूँ प्रिय पेड़🌳🌲🌴 फिर भी तुम मेरे गले न उतरते इसलिए में तुम्हारा गला काटति हूँ इसलिए में तुम्हारा गौं का यार कहलाता हूँ ©Yogmaya #EnviournmentDayspecial #Paryavaran#enviorment#Tree #Rose